शिव जी की आरती । जय शिव ओंकारा । लिखी हुई । लिरिक्स
शिव जी की आरती । जय शिव ओंकारा । लिखी हुई । लिरिक्स |
इसमें शिव जी की आरती ,जय शिव ओंकारा । लिखी हुई हैं लिरिक्स यहां सभी जानकारी दी गई है।
शिव जी की आरती प्रारंभ
जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अद्धधांगी धारा ॥ ॐ जय शिव...॥
एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।
हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय
शिव...॥
दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।
त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव...॥
अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी ।
चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी ॥ ॐ जय
शिव...॥
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव...॥
कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूल धर्ता ।
जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता ॥ ॐ जय शिव...॥
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव...॥
काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी।
नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी ॥ ॐ
जय शिव...॥
त्रिगुण शिवजी की आरती जो कोई नर गावे ।
कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे ॥
ॐ जय शिव...॥
समाप्त
अन्य आरती
शिव जी की आरती ,जय शिव ओंकारा । लिखी हुई हैं लिरिक्स यहां सभी जानकारी दी गई है। यदि आपको यह जानकारी दी गई अच्छी लगी हो तो कृपया नीचे कमेंट अवश्य करें और अपने दोस्तों को शेयर भी करें।और हमारी और पोस्ट को भी पढ़े।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.