प्रमुख टॉप 10 वाद्ययंत्र और उन यंत्रों के वादकों के नाम

प्रमुख टॉप 10 वाद्ययंत्र और उन यंत्रों के वादकों के नाम इस पोस्ट में

इस पोस्ट में मैंने भारत के प्रमुख वाद्य यंत्र और उनके वादकों के नाम इस लेख में मैंने लिखे है । जो कि हर परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न माने जाते है ।
वाद्ययंत्र और उन यंत्रों के वादकों के नाम


प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादकों की सूची


1)सितार- पं. रविशंकर, विलायत खाँ, निखिल बनजी,शशि मोहन भट्ट,

2)संतूर - शिव कुमार शर्मा, तरुण भट्टाचार्य,

3)तबला - जाकिर हुसैन, अल्ला रक्खा खाँ, गुदई महाराज,

4)वीणा - एस० बालचन्द्रन, गोपाल कृष्ण, रमेश प्रेम,

5)बाँसुरी - हरि प्रसाद चौरसिया, राजेन्द्र कुलकर्णी, पन्ना लाल घोष,

6)सरोद - अगजद अली खाँ, विश्वजीत राम चौधरी,अकबरअली खाँ,

7)शहनाई - बिसमिल्ला खाँ, शैलेश भागवत, जगन्नाथ,

8)वायलिन - डा० एन० राजन, विष्णु गोविन्द जोग,

9)सितार - विश्व मोहन भट्ट, केशव तलंग गाँवकर
सारंगी उस्ताद बिन्दु खाँ।

10)मृदंग - ठाकुर भीकम सिंह, डॉ० जगदीश सिंह।

आपको ये भी पढ़ना चाहिए


यदि आपको यह लेक अच्छा लगा ही तो कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं।और अपने दोस्तों को शेयर करें।