पृथ्वी के । ताप कटिबन्ध किसे कहते हैं । उत्तरी शीत कटिबन्ध । उत्तरी शीतोष्ण कटिबन्ध । उष्ण कटिबन्ध । दक्षिणी शीतोष्ण कटिबन्ध । दक्षिणी शीत कटिबन्ध क्या है

पृथ्वी के । ताप कटिबन्ध किसे कहते हैं । उत्तरी शीत कटिबन्ध । उत्तरी शीतोष्ण कटिबन्ध । उष्ण कटिबन्ध । दक्षिणी शीतोष्ण कटिबन्ध । दक्षिणी शीत कटिबन्ध
पृथ्वी के ताप कटिबन्ध किसे कहते हैं
ताप कटिबन्ध


पृथ्वी के ताप कटिबन्ध किसे कहते हैं

पृथ्वी को अनेक आधारों पर अलग अलग क्षेत्रों में बाँटा जा सकता है जैसे जलवायु, आर्थिक विकास, धर्म आदि। औसत वार्षिक तापमान के आधार पर एक बड़े पैमाने पर पृथ्वी को पाच क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। ये क्षेत्र भूमध्य रेखा से दूरी के अनुसार विभाजित है। पृथ्वी के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में सूरज की किरणे कितनी लम्बवत गिरती है, यह उस स्थान की भूमध्य रेखा से दूरी पर ही निर्भर करता है। पृथ्वी के ये पाच ताप कटिबन्ध निम्नलिखित हैं।

पृथ्वी पर पाँच प्रकार के ताप कटिबन्ध 

  1. उत्तरी शीत कटिबन्ध, 
  2. उत्तरी शीतोष्ण कटिबन्ध, 
  3. उष्ण कटिबन्ध,
  4. दक्षिणी शीतोष्ण कटिबन्ध,
  5. दक्षिणी शीत कटिबन्ध।

उत्तरी शीत कटिबन्ध :- 

उत्तरी ध्रुवीय वृत्त के उत्तर का क्षेत्र उत्तरी ध्रुव इसका केन्द्र है।

उत्तरी शीतोष्ण कटिबन्ध :- 

उत्तरी ध्रुवीय वृत्त और कर्क रेखा के बीच का क्षेत्र उत्तरी शीतोष्ण कटिबन्ध है।

उष्ण कटिबन्ध :- 

कर्क रेखा और मकर रेखा  के बीच का क्षेत्र उष्ण कटिबन्ध कहलाता है।

दक्षिणी शीतोष्ण कटिबन्ध :-

यह वह क्षेत्र है जो मकर रेखा और दक्षिणी ध्रुवीय वृत्त के बीच का क्षेत्र दक्षिणी शीतोष्ण कटिबन्ध कहलाता है।

दक्षिणी शीत कटिबन्ध :- 

यह वह क्षेत्र है जो दक्षिणी ध्रुवीय वृत्त के दक्षिण का क्षेत्र जिसके केन्द्र में दक्षिणी ध्रुव है।

यह लेख पृथ्वी के ताप कटिबन्ध किसे कहते हैं । उत्तरी शीत कटिबन्ध, उत्तरी शीतोष्ण कटिबन्ध, उष्ण कटिबन्ध, दक्षिणी शीतोष्ण कटिबन्ध, दक्षिणी शीत कटिबन्ध से संबंधित सभी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया नीचे कमेंट अवश्य करें।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.