मध्यप्रदेश के राजकीय प्रतीक कौन कौन से है। यहां देखे

मध्यप्रदेश के राजकीय प्रतीक कौन कौन से है।

इसलिए के अंदर मेरे मध्य प्रदेश के राजकीय प्रतीकों के बारे में बताया है। इस मध्य प्रदेश से संबंधित सभी प्रतीकों को इस लेख में नीचे क्रमबद्ध तरीके से व्यवस्थित किया गया है जो कि आपको बहुत ही अच्छा लगेगा।
मध्यप्रदेश के राजकीय प्रतीक कौन कौन से है।
मध्यप्रदेश के राजकीय प्रतीक

मध्यप्रदेश के राजकीय प्रतीक नीचे है

1) मध्यप्रदेश के राज्य पक्षी का नाम है?
:-शाह बुलबुल ( पैराडाइज फ्लाई क्लेचर)

2) मध्यप्रदेश का राजकीय चिन्ह कौन सा है ?
 :-24 स्तूप आकृति के अंदर एक वृत्त जिसमे गेंहू और धान की बालियां अंकित की गई हैं !

3) मध्यप्रदेश का राजकीय पुष्प कौन सा है ?
-:-सफेद लिली

4) मध्यप्रदेश का राजकीय पशु कौन सा है ? 
:-बारहसिंघा

5) मध्यप्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन सा है ?
:-वरगद ( वट वृक्ष )

6) मध्यप्रदेश का राजकीय मछली कौन सी है ? 
:-महाशीर

7) मध्यप्रदेश का राजकीय नाट्य कौन सा है ? 
:-माच

8) मध्यप्रदेश का राजकीय नृत्य कौन सा है ? 
:-राई

9) मध्यप्रदेश का राजकीय फसल कौन सी है ?
:-सोयाबीन

10) मध्यप्रदेश का राजकीय गान कौन सा है ?
:- सुख का दाता सब का साथी शुभ का यह संदेश है, माँ की गोद, पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है।

11) मध्यप्रदेश का राजकीय खेल कौन सा है ? 
:-मलखम्ब

मध्य प्रदेश के प्रतीकों से संबंधित है लेख आपको कैसा लगा। यह आप हमें नीचे कमेंट करके अवश्य दिखाएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें, इससे संबंधित बहुत सारे प्रश्न है परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इसलिए इस इन्हें ध्यान से याद रखें रखें।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.