दूर दृष्टी और निकट दृष्टि दोष । किसे कहते हैं । निवारण । Farsightedness and myopia in hindi

दूर दृष्टि दोष । निकट दृष्टि दोष । किसे कहते हैं । निवारण । Farsightedness and myopia in hindi

इस लेख में दूरदृष्टी दोष और निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं , किसे कहते हैं। और इसके  निवारण के बारे में जानकारी दी गई है।
इस लेख में दूरदृष्टी दोष और निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं , किसे कहते हैं

दूर दृष्टि दोष किसे कहते हैं

आँखों का वह दोष जिसमे दूर की वस्तुएँ तो स्पष्ट दिखाई देती है ,परन्तु निकट  की वस्तुएँ स्पष्ट दिखायी नहीं देती है, ऐसे दोष को दूरदृष्टि दोष कहते है।

कारण - जब नेत्र की गोलियता घट जाती है तो उसका फोकस अधिक हो जाता है। जिससे वस्तुये रेटिना पर न बनकर उसके सामने फोकस होती हुई दिखाई पड़ती है। जिससे वस्तुये धुन्दली दिखाई देती हैं।

निवराण - इस दोष के निवारण के लिए उत्तल  लेंस का प्रयोग किया जाता  है,


निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं।

आँखों का वह दोष जिसमे निकट की वस्तुएँ तो स्पष्ट दिखाई देती है ,परन्तु दूर की वस्तुएँ तो स्पष्ट दिखायी नहीं देती है, ऐसे दोष को निकटदृष्टि दोष कहते है।

जब नेत्र की गोलियता बढ़ जाती है तो उसका फोकस कम हो जाता है। जिससे वस्तुये रेटिना पर न बनकर उससे पहले ही बन जाता हैं।जिससे वस्तुये धुन्दली दिखाई देती हैं।

इस दोष के निवारण के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता  है ।

यदि यह दूरदृष्टी दोष, निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं। निवारण कि यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया नीचे कमेंट अवश्य करें।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.