पादप हार्मोन क्या होते हैं इसके प्रकार- padap harmon

पादप हार्मोन क्या होते हैं इसके प्रकार / Padap Harmon Kya Hote Hai . Isake Prakar

आज हम आपको पादप हार्मोन के बारे में जानकारी और उनके प्रकार के बारे में पूरी महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दे रहा हूं । Padap harmon

पादप हार्मोन क्या है

वे विभिन्न प्रकार के रासायिक पदार्थ जो पौधों में वृद्धि और विभेदन संबंधी पर नियन्त्र करते हैं, पादप हार्मोन कहलाते हैं। पादप हार्मोन पौधे की लगभग सभी क्रियाओं जैसे वृद्धि, विकास, फूल आना, फल आना, फलों का पकना आदि को प्रभावित करते हैं।

पादप हार्मोन क्या होते हैं इसके प्रकार की जानकारी

पादप हार्मोन, जिन्हें फाइटोहार्मोन भी कहते हैं, रसायन होते हैं जो पौधों के विकास को विनियमित करते हैं। पादप हार्मोन, संकेत अणु होते है और बहुत कम परिमाण पीमें इनका उत्पादन पौधों में ही होता है।ये हार्मोन, स्थानीय रूप से लक्षित कोशिकाओं में कोशिकीय प्रक्रियाओं को विनियमित करते हैं ।

और जब यह पौधे में दूसरे स्थानों पर पहुँचते हैं तो वहाँ कि कोशिकीय प्रक्रियाओं को विनियमित करते हैं। पौधों में जानवरों की तरह हार्मोन के उत्पादन और स्रावण के लिए ग्रंथियों नहीं होतीं। पादप हार्मोन, पौधे को निश्चित आकार देने के साथ, बीज विकास, पुष्पण का समय, फूलों के लिंग, पत्तियों और फलों के पकने के लिए उत्तरदायी होते हैं।

यह जरूर पढ़े यकृत के कार्य
यह उन ऊतकों जो नीचे या ऊपर की ओर बढ़ते हैं।पत्ती और तने के विकास, फल विकास और पकना , पादप की आयु और यहां तक कि उसकी मृत्यु को भी प्रभावित करते हैं। हार्मोन, पादप के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और इनके अभाव में पादप का विकास नामुमकिन है।

पौधों में मुख्यतः पाँच प्रकार के हार्मोन पाए जाते हैं।

1. अॉक्स़िन, 2.जिब्रेलिक अम्ल, 3.साइटोकाईनिन, 4.इथाइलिन और 5.एब्सिसिक अम्ल।


1. ऑक्सीन हार्मोन
इस हार्मोन की खोज 1880 में डार्विन ने की थी इसका सबसे अधिक निर्माण वर्दी सिरों के शीर्ष पर होता है। ऑक्सीजन की खोज बैंड ने चाही में की थी इसके प्रभाव से केवल अग्र कलिका में वृद्धि होती है वह पदार्थ है जो परोहा की कोशिकाओं में वर्गीकरण प्रेरित करते हैं 

प्रकाश अनुवर्तन में सहायक
गुरुत्वाअनुवर्तन में सहायक
जड़ निर्माण में सहायक है

यह जरूर पढ़े यकृत के कार्य

2. जिबरेलिन हार्मोन
इनकी हार्मोन की खोज 1928 ई में कूरुसेवा ने की थी इसे जबरेला फ्यूजीकोराई नामक कवक से प्राप्त किया था 

प्रमुख कार्य
1.बोनी जातियों के पौधों के तनों की लंबाई में वृद्धि करना है ।
2.यह बिजो की प्रस्तुति को तोड़कर उसके अंकुरण में मदद करता है।
3.बीज रहित फल के निर्माण में सहायक से 500 गुना सहायक
यह जरूर पढ़े यकृत के कार्य


3. साइटोकाइनिन हार्मोन
इसकी खोज मिलर ने 1955 में की थी काइनेटिन तथा जिएटिन रसायन साइटोकाइनिन का कार्य करते हैं 

प्रमुख कार्य
कोशिका विभाजन को प्रेरित करना जिर्णता का निलंबन करना बीज प्रसूता को तोड़ना


4. एथिलीन हार्मोन
यह एकमात्र गैसीय प्राकृतिक वृद्धि नियंत्रक हार्मोन हैं मुख्य कार्य फलों के पकाने का काम करता है

यह जरूर पढ़े यकृत के कार्य

5. एब्सिसिक अम्ल
यह वर्धी रोधक हार्मोन है यह बीजों एवं कलियों के अंकुरण को संतुलित करके उन्हें सुप्त बनाए रखता है

पादप हार्मोन padap harmon की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी यदि कोई समस्या हो तो कृपया कमेंट करे।

यह भी पढ़े 👇👇👇
यह जरूर पढ़े यकृत के कार्य

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.