सिंधु घाटी सभ्यता एवं लिपि कौन सी हैं। विशेषताएं

इस पोस्ट में मैं आपको सिंधु घाटी की सभ्यता को  सारी जानकारी देें  जा रहा हूं और आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सिंधु घाटी के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त हो सकेsindhu ghati sabhyata
हिंदी में इसकी जानकारी

सिंधु घाटी सभ्यता क्या है । इसकी जानकारी । लिपि कौन सी हैं । इसकी विशेषताएं


सिंधु सभ्यता की खोज दयाराम साहनी ने की। सिंधु सभ्यता को प्रो ऐतिहासिक अथवा कांस्य युग में रखा जाता है इस सभ्यता के मूल निवासी द्रविड़ एवं भूमध्य सागरीय थे। सिंधु सभ्यता के सर्वाधिक पश्चिमी पुरास्थल
sindhu ghati sabhyata
सिंधु सभ्यता सामान्य मान्य तिथि 2400 इशापूर्व से 1700 ईशा पूर्व मानी गई है
सिंधु घाटी सभ्यता क्या है । इसकी जानकारी । लिपि कौन सी हैं । इसकी विशेषताएं
सिंधु घाटी की सभ्यता

दशक नदी के किनारे स्थित सुटकागेंडोर (बलूचिस्तान), पूर्वी पुरास्थल हिंडन नदी के किनारे आलमगीरपुर (जिला मेरठ उत्तर प्रदेश) उत्तरीय पुरास्थल चिनाव नदी के तट पर अखनूर के निकट मंदा( जम्मू कश्मीर )तथा दक्षिणी पुरातत्व गोदावरी नदी के तट पर दायमाआबाद (जिला अमदनगर महाराष्ट्र.)।sindhu ghati ki sabhyata


  1. {**यह भी पढ़ें **}
  2. नदी घाटी परियोजना
  3. बहुउद्देशीय परियोजना

सिंधु घाटी की सभ्यता


सिंधु सभ्यता में प्राप्त परीक व्यवस्था वाले स्थलों में केवल 6 को ही बड़े नगर की उपाधि दी है यह मोहनजोदड़ो ,हड़प्पा, गडवारी वाला, धोलावीरा, राखीगडी कालीबंगा  है.sindhu ghati ki sabhyata
स्वतंत्रता प्राप्ति हड़प्पा संस्कृति के सर्वाधिक स्थल गुजरात में खोजी गई थी

लो थक तथा सुटकोतदा सिंधु सभ्यता के प्रमुख बंदरगाह कहे जाते थे

जूते हुए खेत और नक्शा दी धारिता के प्रयोग का प्रमाण कालीबगन में प्राप्त हुआ है।
मोहनजोदड़ो से प्राप्त स्तनगार सिंधु सभ्यता की प्रमुख इमारतें है।
अग्निकुंड लोथल एवं कालीबंगा में से प्राप्त हुए हैं।
हड़प्पा की मोहरों पर सबसे अधिक एक श्रृंगी पशु का अंकन मिलता है मानक बनाने के कारखाने लोथल एवं च्चुल्हुद डो में मिले हैं।sindhu ghati sabhyata in hindi

सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि

सिंधु सभ्यता की लिपि भाव चित्रात्मक है यह लिपि दाएं से बाएं और लिखी जाती थी जब अभिलेख एक से अधिक पंक्तिया का होता था तो पंक्ति दाएं से बाएं और दाएं से बाएं से दाएं और लिखी जाती थी।
सिंधु सभ्यता के लोगों ने नगरों तथा घरों का विन्यास के लिए ग्रेड पद्धति अपनाई थी घरों के दरवाजों और खिड़कियों सड़क की ओर ना खुल कर पिछवाड़े की ओर खुलते थे केवल लोथल के घर के दरवाजे सड़क की ओर खुलते थे। सिंधु सभ्यता में मुख्य फसल गेहूं और जो रहती थी।sindhu ghati sabhyata in hindi

सिंधु सभ्यता के लोग मिठास के लिए शहद का प्रयोग करते थे ।मिट्टी से बने हल का साक्षी बन माली में मिला है ।सिंधु सभ्यता के लोग यातायात के लिए दो पहिया एवं चार पहिया वाली बेल गाड़ी का प्रयोग करते थे ।वृक्ष पूजा एवं शिव पूजा के प्रचलन के साक्षी सिंधु सभ्यता में मिले हैं ।सिंधु सभ्यता में मातृ देवी की उपासना सबसे ज्यादा की है ।मनोरंजन के लिए सिंधु सभ्यता वासी मछली पकड़ना शिकार करना पशु पक्षियों के आसपास में लड़ाना चौपड़ खेलना आदि साधनों का प्रयोग किया करते थे। सिंधु सभ्यता के लोग तलवार के परिचित नहीं थे ।आग में पड़ी हुई मिट्टी को तोरा कोटा कहा जाता थाsindhu ghati sabhyata in hindi
दोस्तों
  1. {**यह भी पढ़ें **}
  2. नदी घाटी परियोजना
  3. बहुउद्देशीय परियोजना
 सिंधु घाटी सभ्यता हिंदी की बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की है फिर भी यदि कोई जानकारी आपको समझ नहीं आई हो तो कमेंट करके बताएं धन्यवाद