भौतिक(physics) in hindi

भौतिक महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्‍न 22- आवृति की इकाई क्‍या है।
*-- हर्ट्ज ।*
प्रश्‍न 23- साबूदाना किससे प्राप्‍त होता है।
*-- साइकस से ।*
प्रश्‍न 24- जडें किस भाग से विकसित होती है।
*-- मूलांकुर से ।*
प्रश्‍न 25- एम्पियर किसका मात्रक है।
*-- विद्युत धारा का ।*
प्रश्‍न 26- भारतीय वानस्‍पतिक सर्वेक्षण का मुख्‍यालय कहा स्थित है ।
*-- कोलकता में ।*
प्रश्‍न 27- स्‍तम्‍भ मूल होती है।
*-- अपस्‍थानिक जड़ें ।*
प्रश्‍न 28- गाजर एक प्रकार से क्‍या है।
*-- जड़ ।*
प्रश्‍न 29- पराश्रव्‍य तरंगों की आवृति कितनी होती है।
*-- 20000 हर्ट्ज से अधिक ।*
प्रश्‍न 30- लाइकेन किसके सूचक होते है।
*-- वायु प्रदूषण के ।*
प्रश्‍न 31- दूरबीन का आविष्‍कार किसने किया ।
*-- गैलीलियो ने ।*
प्रश्‍न 32- रडार का आविष्‍कार किसने किया ।
*-- टेलर व यंग ने ।*
प्रश्‍न 33- गैस इंजन की खोज किसने की ।
*-- डैमलर ने ।*
प्रश्‍न 34- महासागर में डूबी वस्‍तुओं की स्थिति जानने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।
*-- सोनार ।*
प्रश्‍न 35- सापेक्ष आर्द्रता किससे मापी जाती है।
*-- हाइग्रोमीटर से ।*
प्रश्‍न 36- रडार का क्‍या उपयोग है।
*-- रेडियों तरंगों द्वारा वस्‍तुओं की स्थिति ज्ञात करने में ।*
प्रश्‍न 37- साइक्‍लोट्रॉन किसको त्‍वरित करने के लिए प्रयुक्‍त किया जाता है।
*-- परमाणु को ।*
प्रश्‍न 38- तारों के मध्‍य दूरी मापने की इकाई क्‍या है।
*-- प्रकाश वर्ष ।*
प्रश्‍न 19- साइक्‍लोट्रॉन का क्‍या कार्य है।
*-- आवेशित कणों को ऊर्जा प्रदान करता है।*
प्रश्‍न 40- नैनोमीटर द्वारा क्‍या मापा जाता है।
*-- गैसों का दाब ।*

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.