भारत की नदियाँ से जुड़े टॉप महत्वपूर्ण प्रश्न/Bharat Ki Nadiyon Se Sambandhit Prashn

भारत की नदियाँ से जुड़े टॉप महत्वपूर्ण प्रश्न। नदियों के संबंधित प्रश्न

भारत की प्रमुख नदियों के बारे में पुराने बहुत सारे प्रश्न इस लिख में मैंने शामिल किया है ।जो कि बहुत सारी एग्जाम में बहुत वार पूछे जा चुके है । और बहुत ज्यादा पूछे जाने की सम्भावना होती है ।इस नदियों के  प्रश्न को नीचे लिखा गया है।
भारत की नदियाँ से जुड़े टॉप महत्वपूर्ण प्रश्न। नदियों के संबंधित प्रश्न

भारत की नदियाँ से संबंधित टॉप प्रश्नों की लिस्ट



भारत की पवित्र नदी कौन-सी है?- गंगा

गंगा को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है?पद्मा

गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है?मेघना

किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?- कोसी

कौन-सी नदी ‘बगाल का शोक’ कही जाती है?- दामोदर नदी

कौन-सी नदी भ्रंश दोणी से होकर बहती है?- नर्मदा

हाल ही में केंद्र सरकार ने किस नदी को राष्ट्रीय दर्जा देने की घोषणा की है?- गंगा

प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?- गोदावरी bharat ki nadiyon se sambandhit prashn

भारत की कौनसी नदी सुंदरवन डेल्टा बनाती है?- गंगा व ब्रह्मपुत्र

सांगपो नदी किस राज्य से होकर भारत में प्रवेश करती है?- अरुणाचल प्रदेश

तवा किसकी सहायक नदी है?- नर्मदा


भारत में बहने के अनुसार भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?- गंगा

कावेरी नदी कहाँ गिरती है? बंगाल की खाड़ी में

पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है?सिंधु

कौनसी नदी पश्चिम की ओर बहती है और अरब सागर में गिरती है? नर्मदा

नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है?-मध्य प्रदेश

नदियों को जोड़ने की योजना किसके शासन काल में प्रस्तातिव हुई?-राजग सरकार

कौन-सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है?-ताप्ती

कौनसी नदी पर भारत व पाकिस्तान का जल समझौता हुआ?-सिंधु

प्रायद्वीपीय नदियों का उत्तर से दक्षिण की ओर क्रम क्या है?
-महानदी, गोदावरी, कृष्णा, पेन्नार, कावेरी एवं वैगाई

कौनसी दो नदियों की लंबाई लगभग समान है?
सिंधु (2880 किमी) व ब्रह्मपुत्र (2900 किमी)

कावेरी जल विवाद किन राज्यों के बीच हैकर्नाटक और तमिलनाडु

किस नदी को वृहद् गंगा के नाम से जाना जाता है?गोदावरी

कौनसी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है- कोसी

कौनसी नदी ‘कपिल जलधारा प्रपात’ का निर्माण करती है?- नर्मदा

कौनसी नदी ‘ओड़िशा का शोक’ कही जाती है?- ब्राह्मणी

वैन गंगा और पैन गंगा किस की सहायक नदी हैं?- गोदावरी

किस नदी पर सबसे लंबा सड़क पुल है?- गंगा

कौनसी नदी विश्व का सबसे बड़ा द्वीप ‘मजुली’ बनाती है?- ब्रह्मपुत्र

कौन-सी नदी भारत के केवल जम्मू-कश्मीर राज्य से होकर बहती है -सिंधु नदी 
bharat ki nadiyon se sambandhit prashn

भारत की नदियाँ से जुड़े टॉप महत्वपूर्ण प्रश्न से संबंधित लेख आपको कैसा लगा। हमारे ब्लॉग पर और पोस्ट को शेयर करें और कमेंट करे ।हमारी नीचे की पोस्ट को भी पढ़े।